सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- सरकार जांच एजेंसियों का कर रही है दुरूपयोग

7/27/2022 2:26:46 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की जांच का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ हो रही है। इस कार्रवाई के विरोध में हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह किया गया। वहीं कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लघुसचिवालय के बाहर पार्क में प्रदर्शन किया। 

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है। आज फिर ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन कांग्रेस कभी झुकेगी नहीं। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अपना सत्याग्रह जारी रखेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana