National Herald case: कांग्रेस काविरोध प्रदर्शन, BJP कार्यालय के बाहर कुर्सी डाल बैठे हुड्डा...की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंचकूला : नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली कोर्ट द्वारा ईडी की कार्रवाई को अस्वीकार करने के बाद हरियाणा कांग्रेस ने बुधवार को पंचकूला में भाजपा के प्रदेश कार्यालय 'पंचकमल' के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष ,वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिमखाना क्लब से पैदल मार्च निकाला और भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर धरना दिया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

PunjabKesari
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हजारों नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। 

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी ठहराया है, जिससे स्पष्ट हो गया कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन अब कोर्ट में सत्य की जीत हुई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राजनीतिक द्वेष की भावना से केस बनाया गया था।

PunjabKesari
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया है। सत्यमेव जयते के नारे बुलंद हुए। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से जाहिर है कि भाजपा की गैरकानूनी और असंवैधानिक गतिविधियों तथा झूठी कार्रवाइयों से जनता में भारी रोष है। 

PunjabKesari
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय 'पंचकमल' के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और गेट के सामने बैरिकेडिंग की गई थी। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन देशव्यापी आह्वान का हिस्सा था, जिसमें कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक और कानूनी जीत बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static