मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस की परफॉर्मेंस रही खराब: दुष्यंत चौटाला

8/20/2021 9:24:09 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस की परफार्मेंस पूरी तरह से खराब रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आगे कितना अच्छा होमवर्क करके आते हैं, वह आगामी दो दिनों की कार्यवाही में देखा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रोग्रेसिव तौर पर कार्य कर रही है और सरकार इस विधानसभा सत्र में प्रदेश हित में जो भी कानून लेकर आएगी, वह प्रदेश को प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का सरकार पूरी तरह से जवाब देगी।

वहीं किसान आंदोलन के विषय पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पहले सदन में गलत तथ्य पेश करने की वजह से आज कांग्रेसी किसानों के विषय पर चर्चा करने से भाग रहे है और उनकी यह चोरी पकड़ी गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इससे पहले सरकार ने किसान आंदोलन के विषय पर दो बार चर्चा की है और सरकार अब भी तथ्यों के साथ चर्चा करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंडी व एमएसपी सिस्टम बंद होने और किसानों की जमीन कब्जे होने के आरोप थे लेकिन आज सदन में कांग्रेसियों ने इन तीन विषयों पर सरकार से चर्चा करने का कार्य क्यों नहीं किया? इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी चोरी पकड़ी जा रही है।

Content Writer

Shivam