हुड्डा के लिए जेल में कमरा बुक करवाने वालों को अपने दिमाग का इलाज करवाने के लिए PGI में कमरा बुक करवाना चाहिए : उदयभान

10/28/2023 2:56:45 PM

शाहाबाद मारकंडा (राजेश नावल्टी) : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने आज कांग्रेस नेता डॉ. कपूर सिंह के कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर शाहाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उदयभान ने कहा कि गरीबों के राशन कार्ड व बुजुर्गों की पेंशन काटने का महापाप इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गरीब तक शिक्षा न पहुंचे और शिक्षा को तहस-नहस करने का षड्यंत्र प्रदेश में चल रहा है। उदयभान ने भाजपा को कोसते हुए कहा कि अरे बेशर्मों शर्म करो, तुम्हें चिंतन करना चाहिए कि आज बच्चे सरकारी स्कूल में क्यों नहीं आ रहे। जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं तो मजबूरी में गरीब वर्ग को अपने बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने पढ़ रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मारकंडा नदी पर पुल बनाकर बाढ़ की समस्या को हल किया जाएगा। उदयभान ने शाहाबाद में फैले चिट्टे नशे के कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ और नशे को कारोबार को बंद कर दो, कांग्रेस की सरकार आने वाली है। उदयभान ने 1 नवम्बर को रादौर में भाजपा हटाओ-देश बचाओ के नाम से होने वाली जन आक्रोश रैली में शामिल होने का न्यौता  दिया।

उदयभान ने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डाल दिया है और शिक्षण व्यवस्था का पूरी तरह से जनाजा ही निकालकर तहस-नहस कर दिया है। आज 4800 स्कूल मर्ज कर दिए गए हैं और 498 स्कूल बंद कर दिए हैं। फिर भी 25 हजार 192 पद खाली हैं। इसके अलावा 447 स्कूल ऐसे हैं जहां पर बेटियों के लिए शौचालय ही नहीं हैं। आज अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नही हैं और दवाई भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि स्कूलों में बच्चे नहीं होने की वजह से स्कूल मर्ज कर दिए हैं, बल्कि सच्चाई तो यह है कि स्कूलों मे शिक्षक ही नहीं हैं। इसलिए मजबूरी में गरीब वर्ग अपने बच्चों को प्रार्ईवेट स्कूल भेज रहे हैं। एसवाईएल मुद्दे पर उदयभान ने इसे प्रदेश सरकार की कमजोरी बताया तथा इस बात का हल निकालने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने की बात कही।

गृहमंत्री अनिल विज द्वारा भूपेन्द्र हुड्डा का जेल में कमरा बनाने के सवाल पर उदयभान ने कहा कि अनिल विज को शुरू से ही बहुत बड़ी पीड़ा है। वह 6 बार विधायक रहे हैं और मनोहर लाल खट्टर को कोई जानता नहीं था, ऐसे में अनिल विज सोच कर बैठे थे कि मुख्यमंत्री के लिए उनका नम्बर आएगा, लेकिन जब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बनाए गए बल्कि उन पर थोप दिए गए तो विज को बड़ी मायूसी हुई। उस समय भी अनिल विज इस को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनके बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और आगे भी जनता तय करेगी। अनिल विज को अपने दिमाग का ईलाज करवाने के लिए पीजीआई में कमरा बुक करवाना चाहिए ताकि अपने दिमाग का ईलाज सही ढंग से करवा सकें। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर ईडी की कार्रवाई पर उदयभान ने कहा कि अभी तो ईडी चुनावी राज्यों में बिजी है और अब अगला नम्बर हरियाणा का है।

मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा कहना कि 2014 से पहले देश व प्रदेश में निराशा थी, इस सवाल पर पूर्व मंत्री ने अशोक अरोड़ा ने कहा कि 2014 से पहले खट्टर में निराशा थी और आज प्रदेश की जनता में निराशा है। क्षेत्र में फैले डेंगू के सवाल पर अरोड़ा ने कहा कि आज डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। जिस तरह कोरोना काल में अस्पताल में बेड नहीं मिलते थे वही स्थिति आज है। उन्होंने प्रशासन से इस बारे में अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्षी दल है। ऐसे में सड़क से लेकर विधानसभा तक लोगों के हित की लड़ाई लड़ते हैं और इसको भी लड़ेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail