विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का बड़ा खुलासा, बोल- EVM हुई हैक
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 07:27 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हुए एक महीने से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन ईवीएम को लेकर अभी भी घमासान जारी है। चुनाव से पहले जीत की पूरी उम्मीद जता रही कांग्रेस उम्मीद के विपरीत आए परिणाम को मानने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार ईवीएम पर सवाल उठाकर भारतीय जनता पार्टी पर साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने ईवीएम को लेकर एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा किया किया है, जिससे एक बार फिर से प्रदेश के सियासी गलियारे में सनसनी फैल गई है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे ईवीएम को हैक करके बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था। उन्होनें कहा कि दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया, जिसमें कहा गया कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी। इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों की ईवीएम को हैक करके बीजेपी के जीतने का दावा किया गया था।
दीपक बाबरिया को मिले थे 3 मैसेज
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दीपक बाबरिया को 3 मैसेज मिले थे, लेकिन उनकी (बाबरिया) की तबीयत खराब होने की वजह से हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिले। ये मैसेज अगर दीपक बाबरिया को मिले सुबह 8 अक्टूबर को मिल जाते तो हम नतीजों से पहले भंडाफोड़ कर देते। उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की है। उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को बाबरिया जानते हैं। दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है। इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे हैं। उदयभान ने कहा चुनाव आयोग में कांग्रेस शिकायत की थी, लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। इलेक्शन कमीशन सरकार के इशारों पर काम कर रहा था।
कोर्ट जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल समेत चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इस बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करवा दिया गया है। अभी तक हाई कमान महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में व्यस्त था, लेकिन अब वह इसे लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
अजय यादव राष्ट्रीय नेता
कांग्रेस नेता अजय यादव को लेकर उदयभान ने कहा कि टिकट वितरण पार्टी की एक प्रक्रिया है, उसी के तहत टिकट वितरण हुआ है। टिकट वितरण में प्रदेश चुनाव समिति और सीईसी समेत नेतृत्व की एक पूरी प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि अजय यादव को यदि कोई ऐतराज है तो मीडिया की बजाए पार्टी के स्तर पर अपनी बात रखनी चाहिए। उदयभान ने कहा कि वह अजय यादव के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यादव पार्टी के राष्ट्रीय नेता है। इसलिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही इस पर कोई जवाब दे सकता है।