कोरोनावायरस वेक्सीन की धीमी गति को देखते हुए कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

6/4/2021 2:05:55 PM

पानीपत(सचिन): प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा वैक्सीन को धीमी गति से लगाने के बयान के बाद अब सियासत गरमा गई है। इसी के चलते कांग्रेस नेता धीमी गति से लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर मीडिया से बातचीत करते हुए भारत सरकार से यह मांग की है कि सरकार 1 दिन में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का काम करें ताकि जल्द से जल्द हर भारतवासी को वैक्सीन लग सके। 

कांग्रेस नेता बाबूराम ने प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अनुसार वैक्सीन लगाई गई तो इस देश में ना जाने कितनी बड़ी त्रासदी आ जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वह कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर बहुत संवेदनशील हैं । वह सरकार से मांग करते हैं कि वह तेज गति से लोगों को व्यक्ति के डोज देने का काम करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Isha