BREAKING NEWS: खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

3/5/2021 2:58:48 PM

चंडीगढ़(धरणी):  कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ किसान आंदोलित हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने खट्टर सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए है। विधासभा सत्र मे जाने से पहले कांग्रेस ने सदन तक पैदल मार्च किया। 



विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव की कापी


सत्र की शुरूआत से पहले कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिस पर 23 विधायको के हस्ताक्षर है। कांग्रेस ने प्रस्ताव लाने का कारण खट्टर सरकार में भरोसा न होना बताया है। कांग्रेस द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर 10 मार्च को चर्चा होगी। इस दौरान आफताब अहमद समेत कई विधायक सचिवालय पहुंचे थे।





(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 

Content Writer

Isha