कांग्रेस करना चाहती है देश के टुकड़े, यह नहीं होगा बर्दाशत : मुख्यमंत्री मनोहरलाल

4/7/2019 7:54:37 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस देश के टुकड़े करना चाहती है तो ऐसा कभी बर्दाशत नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस शानकाल में किसानों को ढाई-ढाई रूपये के चैक मिलें है और पूर्व सीएम हुड्डा सबसे कमजोर व मजबूर मुख्यमंत्री रहे हैं जो कमेटी रिपोर्ट की भी लागू नहीं कर पाएं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही बड़े-बड़े वादे किए है तो कांग्रेस स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी दबाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, मध्यप्रदेश व छतीसगढ में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी किसानों के कर्जे माफ नहीं किए हैं। मनोहर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को निशाना बनाते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को देशद्रोह की धारा कमजोर करने पर जबाव देना चाहिए।

kamal