18 अगस्त को कांग्रेस करेगी करनाल में पंजाबी सम्मेलन, भूपेंद्र हुड़्डा होंगे मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 04:48 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कांग्रेस पार्टी 18 अगस्त को करनाल में पंजाबी सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा करेंगे, जिसमें पंजाबी समाज के लिए 25 विधानसभा, तीन लोकसभा और एक राज्यसभा सीट की मांग की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी रोहतक से कांग्रेस के मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि पंजाबी समाज को भाजपा सरकारों ने कभी तवज्जो नहीं दी। भले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पंजाबी समुदाय के मनोहर लाल खट्टर रहे, लेकिन पंजाबी समाज के उत्थान के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया है। इसलिए अब कांग्रेस पार्टी पंजाबी समाज के लिए काम करने का बीड़ा उठाएगी और उसके लिए 18 अगस्त को करनाल में पंजाबी सम्मेलन बुलाया गया है। पंजाबी समाज को उनकी जनसंख्या के अनुसार नौकरियां मिलनी चाहिए। 25 विधानसभा सीटों पर पंजाबी समाज की दावेदारी है, इसलिए 25 विधानसभा सीट चुनाव में पंजाबी समाज को दी जानी चाहिए। इसके अलावा तीन लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट पर भी पंजाबी समाज का हक बनता है। ये सारी मांगें 18 अगस्त को पंजाबी सम्मेलन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने रखी जाएंगी।

पंजाबियों को भाजपा की ओर से सम्मान नहीं दिया गया: भारत भूषण बत्रा

वही कांग्रेस के मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा ने भी मौजूदा सरकार पर आरोप लगाए कि पंजाबियों को भाजपा की ओर से सम्मान नहीं दिया गया है। जिस दर्द से गुजरकर बंटवारे के दौरान यहां पहुंचे थे, उस दर्द को भूलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा विभाजन विभीषिका जैसे कार्यक्रम चलाकर उस दर्द को भूलने नहीं देना चाहती। पंजाबी समाज मेहनत करके अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचाया है, लेकिन अभी तक उन्हें पूरा हक उन्हें नहीं मिला है, इसलिए वे पंजाबी सम्मेलन में अपने हक की मांग करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static