EVM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डाला डेरा

10/22/2019 4:41:22 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा में कल हुए चुनाव के परिणामो का हर किसी को इंतजार है। एग्जिट पोल के नतीजो को देख कांग्रेस पार्टी थोड़े सकते में आ गई है। वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 16 के स्ट्रांग रूम के बाहर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुताबिक उनको डर है कि सरकार के दबाव में प्रशासन ईवीएम में बदलाव करके चुनाव के परिणामों पर असर डाल सकता है।

डेरा डाल बैठे कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिस तरह से ईवीएम के बदलने की खबरें आती हैं वैसा कुछ कहीं यहां ना हो इसलिए उन्होंने अपनी ड्यूटी यहां लगा रखी है जिस स्ट्रांग रूम के बाहर ये लोग बैठे हैं वहां पृथला विधानसभा की ईवीएम रखी गई है। इन कार्यकर्ताओं ने यहां पर शिफ्ट के हिसाब से अपनी जिम्मेदारी लगा रखी है। इनका कहना है कि 24 तारीख तक यह लोग दिन-रात यही डेरा लगाए रखेंगे। ईवीएम में गड़बड़ी की खबरों को लेकर कई बार विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती रही हैं हालांकि सरकार और प्रशासन ईवीएम में किसी भी गड़बड़ी को अब तक नकारती आई है।

Isha