फतेहाबाद में पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी, गुटबाजी के बीच 3 दिन तक चलेगा सर्वे

10/11/2023 4:07:43 PM

फतेहबाद(रमेश भट्ट): दशकों से चली आ रही कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में सर्वे के लिए जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद भी कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा में संगठन के गठन का संकेत दिया था। जिससे कार्यकर्ताओं में में आस जगी थी, लेकिन फतेहाबाद जिले में एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर आज सिरसा लोकसभा के एआईएसीसी कॉर्डिनेटर कुलजीत सिंह बाछल कार्यकर्ताओं की राय जानने के फतेहाबाद पहुंचे। यहां शहर की राम सेवा समिति धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की यह मीटिंग गुटबाजी में तब्दील हो गई। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। एआईएसीसी कॉर्डिनेटर कुलजीत सिंह बाछल प्रभारी के सामने कुमारी शैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। संगठन को लेकर कार्यकर्ता अपनी राय देते इससे पहले ही नारेबाजी शुरू हो गई और मीटिंग को शुरुआत से पहले ही खत्म करना पड़ गया।

अब तीन दिन का समय और दिया गया है। तीन दिनों में टोहाना फतेहाबाद और अन्य इलाकों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग बुलाकर उनकी राय ली जाएगी। वहीं कुमारी शैलजा गुट के फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा लोकसभा में पहले भी कुमारी शैलजा का काफी होल्ड रही है और वह संगठन चुनाव की जिम्मेदारी का पूरा दारोमदार कुमारी शैलजा पर छोड़ते हैं। जिस नाम पर कुमारी शैलजा मोहर लगाएंगी, कार्यकर्ताओं की ओर से उसी नाम को फाइनल समझा जाए।

इस दौरान मौके पर मौजूद हुड्डा गुट के फतेहाबाद के कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने कहा कि एआईएसीसी कॉर्डिनेटर कुलजीत सिंह बाछल फतेहाबाद में पहुंचे हैं, और कार्यकर्ताओं की तरफ से अपनी राय संगठन विस्तार को लेकर दी जा रही है। तीन दिन तक कोऑर्डिनेटर यहीं रहेंगे और कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Saurabh Pal