पंचकुला से चण्डीगढ़ एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी की जाए: कटारिया

7/24/2022 3:25:47 PM

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): पार्लियामेंट में शून्य काल के दौरान  सांसद रत्न लाल कटारिया ने "पंचकुला से चण्डीगढ़ एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी" की मांग को रखी।उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट यह एयरपोर्ट मोहाली (पंजाब) क्षेत्र में स्थित है, जबकि हरियाणा राज्य भी इसमें बराबर का हिस्सेदार है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली ट्राइसिटी के लिए यह अत्यंत आवश्यक एयरपोर्ट है, जहां से घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन किया जाता है।

पंचकूला के लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए मोहाली की तरफ से जाना पड़ता है, जो कि 25 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जबकि पंचकूला से जो मार्ग एयरपोर्ट को जाता है, वह महज 5 किलोमीटर लंबा है, परंतु एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी ना होने के कारण यात्रियों पर समय व ईंधन का अतिरिक्त बोझ पड़ता है और यह सरकार की स्वच्छ पर्यावरण की प्रतिबधताओं के भी विपरीत है। कटारिया ने कहा कि वह परिवहन मंत्री जी से मांग करता हैं कि एयरपोर्ट के लिए पंचकूला की ओर से कनेक्टिविटी दी जाए ताकि यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ समय व ईंधन के बोझ को कम किया जा सके।
 

Content Writer

Isha