ऋण लेने व तहसीलों में सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रख रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने पर सहमति: CM

4/9/2020 8:51:33 AM

चंडीगढ़ : हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से सभी राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्ष व अन्य राजनेताओं से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई। 

बैठक में वित्तीय संकट के बावजूद सरकार द्वारा कोरोना से निपटने तथा फसलों की सरकारी खरीद के विस्तृत प्रयासों की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय किया कि आगे चलते हुए कोरोना को हराने तथा इस दौरान हर हरियाणवी की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास हर कीमत पर सरकार करती रहे और ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं द्वारा एकजुट होकर किया जाएगा।         

सभी विधायकों ने एक वर्ष के लिए मासिक वेतन में से कम से कम 30 प्रतिशत, राजनैतिक पार्टियों द्वारा क्षमता अनुसार और पूर्व विधायकों द्वारा अपनी पैंशन में से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अंशदान, सरकार द्वारा नि:संकोच ऋण और तहसीलों में सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने जैसे अनेक विषयों पर आम सहमति बनी।

 

Edited By

Manisha rana