कटे-फटे वस्त्र की कस्टम ड्यूटी में कमी लाने पर किया जाए विचार: सीएम

9/27/2018 11:22:52 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से प्रदेश में छोटे कताई निर्माताओं के हित में औद्योगिक कच्चे माल के रूप में उपयोग किए जाने वाले कटे-फटे वस्त्र की कस्टम ड्यूटी में कमी लाने पर विचार करने का आग्रह किया है।  

मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और कस्टम बोर्ड ने टैक्सटाइल चैप्टर 63.10 पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी है, जिसका छोटे कताई निर्माताओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत में 200 से अधिक छोटी-बड़ी कताई इकाइयां हैं, जिनमें औद्योगिक कच्चे माल के रूप में कटे-फटे वस्त्रों की खपत होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे न केवल निर्यात के लिए घरेलू उत्पादों का निर्माण करते हैं, बल्कि हमारे देश के गरीब लोगों द्वारा मुख्यत: उपयोग में लाए जाने वाले सस्ते कम्बल, दरी, शॉल, लोई का भी निर्माण करते हैं। 

Deepak Paul