नप चुनाव से पहले बहादुरगढ़ में मिली शराब की खेप, शराब का चुनावी कनेक्शन टटोलने में जुटी पुलिस

5/30/2022 7:03:11 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। एक्साइज विभाग और पुलिस की टीम ने बहादुरगढ़ में भी अवैध शराब की सैंकड़ों पेटियां पकड़ी हैं। शराब भले ही एल-1 से आई है, लेकिन बिना प्रमीशन के शराब स्टोक करने को लेकर एक्साइज इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है।

चुनाव के चलते प्रदेश में शराब स्टॉक करने की इजाजत नहीं- एक्साइज इंस्पेक्टर

एक्साइज  इंस्पेक्टर  सविता ने बताया कि शहर के बालौर मोड़ के पास एक दुकान में  सैंकडो शराब की पेटियों का स्टॉक मिला है। नप चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने से यह आशंका है कि क्या यह शराब चुनावों में लोगों को बांटने के लिए स्टॉक की गई थी। एक्साइज विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और शराब की पेटियों की गिनती की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह शराब एल-1 से आई है, लेकिन शराब स्टॉक करने के लिए यह जगह विभाग द्वारा अलॉट नहीं की गई है। सविता कुमारी ने बताया कि आचार संहिता के चलते प्रदेश में किसी को भी शराब स्टॉक करने की इजाजत नहीं है। इसलिए इस मामले में उनकी शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai