नाले के गंदे पानी को निकाले बगैर ठेकेदार करवा रहा निर्माण

1/14/2019 10:51:44 AM

अम्बाला छावनी(जतिन): कैंट के लालकुर्ती बाजार में लाखों की लागत से मेन नाले का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए कि नाला विवादों में आकर खड़ा हो गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नाले के निर्माण से उनके घरों में पानी बैक मारेगा क्योंकि नाले काफी ऊंचा उठाया जा रहा है, अगर ऐसा होता है तो उन लोगों की नालियों में परमानैंट पानी भरा रहेगा।

वहीं, इस नाले के निर्माण कार्य को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें साफ  दिख रहा है कि नाले के निर्माण को लेकर जो निर्माण सामग्री डाली जा रही है, वह नाले के गंदे पानी को निकाले बिना ही डाली जा रही है जिसको लेकर भी लोगों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो नाले की गुणवत्ता सही नहीं रह पाएगी और कुछ समय बाद नाले का पानी लोगों के मकानों की नींव में जाकर नुक्सान पहुंचाएगा। इस निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने नगर निगम के ठेकेदार से भी कई बार कहा है, लेकिन अभी तक नाले की गहराई को बढ़ाया नहीं गया है।

 

Deepak Paul