नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य शुरू, 18 माह में होगा पूरा

1/6/2018 7:37:20 PM

नरवाना(गुलशन चावला): नया साल नरवाना की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आया है। इस साल नरवाना के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने वाली है। दरअसल नरवाना-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर कुछ समय के बाद इलैक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ने वाली हैं। जिसके काम की शुरुआत आज रेलवे विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रदीप सिंधु ने हवन यज्ञ कर की है। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक ट्रेने शुरू होने से ईंधन की बचत होगी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रदीप सिंधु ने बताया कि 85 करोड़ की लागत से 18 महीनों के अंतराल में 83 किलोमीटर नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन का विद्युतीकरण होगा। जिसके बाद कुरुक्षेत्र-नरवाना और जींद वाया पानीपत-रोहतक-रेवाड़ी रूट पर विद्युतीकरण का काम होगा। इस पर 202 करोड़ रूपए की लागत आएगी। रेल मार्ग के पास ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों के लिए टीक स्टेशन बनाया जाएगा। यहीं से ट्रेनों को दौड़ने के लिए पावर दी जाएगी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर ने दावा किया कि 2019 में हरियाणा राज्य देश का इकलौता ऐसा राज्य होगा जहां पर सभी ट्रेनें इलैक्ट्रिक होंगी