सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: इंद्रेश

2/21/2018 1:19:11 PM

कैथल(ब्यूरो): आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल नहीं चाहते कि अयोध्या में राममंदिर बने या न बने। कांग्रेस को लगता है कि अगर हिंदुओं की इच्छा अनुसार फैसला आता है तो इसका फायदा सीधे-सीधे चुनावों में भाजपा को होगा। इसलिए कांग्रेस व बाकी दल पूरा जोर लगा रहे हैं कि सुनवाई टलती जाए और फैसला 2019 के बाद आए। इंद्रेश ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी कार्रवाई को फास्ट करे। शीघ्र जो वन लाइन फैसला देना है कि यह प्रॉपर्टी किसकी है, वह सुनाए।

निम्न न्यायालय, सैशन कोर्ट व हाईकोर्ट में राममंदिर के पक्ष में फैसला आ चुका है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इंद्रेश आज आदर्श नगर स्थित अपने भाई हरियाणा वन विभाग निगम के चेयरमैन अरुण सर्राफ के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लाखों मुसलमानों ने कहा एवं लिखित में माना भी है कि इस विवादित जमीन पर राममंदिर बनना चाहिए। एक दिन ऐसा आएगा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का होगा। कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के सवाल पर इंद्रेश ने कहा कि कश्मीरियों को डिबेट से धीरे-धीरे पता लगने लगा है कि इस धारा का केवल उन्हें नुक्सान ही नुक्सान है और फायदा एक भी नहीं।