2 विभागों की खींचतान में अटका सड़क निर्माण

4/15/2019 12:52:16 PM

धारूहेड़ा (सुरेश): शहर के नंदरामपुर बास रोड स्थित गांव हरीनगर से वाटर ट्रीटमैंट (पंचायती मकानों) तक बनने वाले सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर नगर पालिका व पब्लिक हैल्थ विभाग में खींचातानी चल रही है। जिसके कारण न केवल निर्माण कार्य रुक किया, बल्कि रास्ते में गंदा पानी जमा हो गया है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण लक्ष्मण, हरिराम, महाबीर, टेकचंद, कृष्णा, विजय आदि ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका धारूहेड़ा व पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों में खींचातानी चल रही है।

सड़क निर्माण व गंदे पानी की निकासी को लेकर दोनों विभाग एक-दूसरे का कार्य बता कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। पार्षद विक्रम ने कहा कि गंदे पानी की निकासी को लेकर वे ग्रामीणों के साथ कई बाद अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते गंदे पानी में जानलेवा मच्छर पनप रहे हैं। अधूरे सड़क निर्माण व रास्ते में भरे गंदे पानी से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एक बार समाधान की गुहार लगाई है। 

kamal