प्रदूषण के चलते रोक हटते ही शुरू हुए निर्माण कार्य

12/11/2019 11:55:12 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : दिवाली के बाद प्रदूषण के बिगड़े हालात के चलते जिन निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी गई थी अब उनमें ढील दी गई है। करीब डेढ़ माह से बंद पड़े दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर तक एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरु किया जा रहा है। इसके लिए मजदूरों की तादात और बढा़ई जाएगी ताकी इसका निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि जाम और प्रदूषण से बचने के लिए इस एलिवेटेड मार्ग के निर्माण का लक्ष्य आगामी 2021 तक रखा गया है। बादशाहपुर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। सुभाष चौक से इस्कॉन मंदिर तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है जिसके लिए पाइलिग का काम शुरू हो चुका है और करीब 30 खंभे खड़े भी किए जा चुके हैं। दूसरी ओर सुभाष चौक पर भी खंभों को खड़ा करने का काम चल रहा था। अब रोक में मिली ढील के बाद इसके निर्माण को तेजी से पूरा किया जाएगा जिसके लिए मजदूरों और मशीनों की तादात बढ़ाई जाएगी। 

Isha