फतेहाबाद: अवैध शराब की पेटियों सहित कंटेनर चालक गिरफ्तार, हरियाणा-राजस्थान के रास्ते भेजी जा रही थी गुजरात

3/2/2024 10:06:28 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गांव अयालकी के पास एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कंटेनर से 950 से ज्यादा पेटियां शराब बरामद की गई है जिनमें अलग-अलग मार्का की व्हिस्की और बीयर शामिल है। कंटेनर में पंजाब की शराब को तस्करी करके गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।



बताया जा रहा है कि फतेहाबाद की विशेष टीम रतिया रोड पर फतेहाबाद पुल के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब के रास्ते एक राजस्थान नंबर की कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर गुजरात भेजी जा रही है। गाड़ी रतिया से होते हुए फतेहाबाद, राजस्थान के रास्ते गुजरात भेजी जाएगी। पुलिस ने कंटेनर रुकवा कर राजस्थान के जिला सांचोर के गांव डाटा निवासी दिनेश मांझू वाहन चालक को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के भीतर से 950 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana