रेवाड़ी में पकड़ा गया गौवंश से भरा कंटेनर, दम घुटने से 10 की मौत, मौके से फरार हुए तस्कर

11/17/2022 11:39:12 AM

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर का पीछा कर गौवंशों को तस्करों से छुड़ाया जबकि इनमें से कुछ की दम घुटने से मौत हो गई। तस्कर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

बजरंग दल के कार्यकर्ता अश्वनी सैन को सूचना मिली थी कि राजस्थान की तरफ से कंटेनर में गौवंश को भरकर मेवात इलाके में ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद अश्वनी अपने साथियों के साथ दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव कापड़ीवास के पास गाड़ी लगाकर खड़े हो गए। इसी दौरान जयपुर की तरफ से कंटेनर आता दिखाई दिया। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी को रॉन्ग साइड पर दौड़ा दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पीछा किया। इस दौरान कंटेनर का अगला टायर फट गया, जिससे तस्कर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब कंटेनर को खोला तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गौवंश को भरा गया था। जिनमें 10 सांड जिंदा मिले, जबकि 5 गाय, 1 बछिया व 4 सांड मृत मिले। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana