नौकरी रिन्यू कराने के नाम कॉन्ट्रैक्टर मांग रहा 10 हजार रूपये, सड़कों पर उतरे कर्मचारी

4/1/2021 4:42:19 PM

गुरुग्राम (मोहित): साइबर सिटी गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में आए नए कांट्रेक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। अस्पताल में आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि नया कांट्रेक्टर के आने के बाद से लगातार वर्दी और ट्रेनिंग या फिर नौकरी रिन्यू करने के नाम पर 10 हजार रूपये की मांग की जा रही है। साथ ही में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर दिए गए फॉर्म के 200 रूपये अलग वसूले जा रहे हैं। इसके विरोध में सभी आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मी सड़क पर उतर आए हैं।



दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में आउट सोर्स पर भर्ती कर्मचारी बीते 10 से 12 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन आज इन लोगों पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू कराने के नाम पर 10 की मांग वाला पहाड़ टूट गया है। बताया जा रहा है कि किसी कर्मी से ट्रेनिंग और वर्दी के नाम पर 10 हजार मांगे गए तो किसी से नौकरी रिन्यू करने के नाम पर। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले में कोई खास नहीं दी है, लेकिन विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया है कि समस्या का हल जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam