ठेकेदार ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर मासूम को बोरों के नीचे दबाया, 2 महीने तक परिजन काटते रहे थाने के चक्कर

11/10/2023 10:42:42 AM

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में एक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।  पिछले 2 महीने से गायब नाबालिक बच्ची के शव को सीआईए-1 टीम के इंचार्ज दीपक कुमार की टीम ने बरामद किया है। इस दौरान घटनास्थल सेक्टर 25/2 के गोदाम नंबर 501 पर सीआईए टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे। आरोपी ने बच्ची के साथ रेप  कर उसकी हत्या कर दी थी।  हत्या करने के बाद उसके शव को गोदाम के उपरी मंजिल पर बोरों के अंदर दबा दिया गया।

वहीं आरोपी की पहचान फैक्ट्री में काम करने वाले ठेकेदार कुलदीप ने के रूप में हुई है। जिसने बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर उसका शव बोरों में दबा दिया था। पिछले 2 महीने से बच्ची का शव उन्ही बोरों में दबा रहा। जिसको किसी ने नहीं देखा, जबकि प्रवासीय दलित परिवार बार-बार यह फरियाद करता रहा कि उनकी बच्ची सीसीटीवी फुटेज में फैक्ट्री के  अंदर जाते तो दिखाई दे रही है, लेकिन वह बाहर नहीं आई। दलित प्रवासीय परिवार ने अपनी बच्ची की गुहार के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के साथ पानीपत के एसपी तमाम उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत 2 महीने पहले की थी। जिसमें चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमशुदगी का मामला तो दर्ज किया गया। लेकिन चांदी बाग पुलिस ने इसमें जांच ढंग से नहीं की।

वहीं परिवार का कहना है कि जब वह चांदनी बाग पुलिस थाने में जाते थे तो उनको धमका कर भगा दिया जाता था। दलित प्रवासीय परिवार का कहना है कि इसमें मामले में उनकी सुनवाई नहीं हुई। वहीं जब यह मामला एसपी ने सीआईए-1 इंचार्ज दीपक कुमार इसकी जांच करने के आदेश दिए। जिसके बाद दीपक कुमार ने  अपनी टीम के साथ इस पूरे मामले की तहकीकात नए सिरे से शुरू की। वहीं उन्होंने सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया।  जिस पर परिवार पहले ही शक जता चुका था।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने शक के आधार पर फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगर और ठेकेदारों से तहकीकात की। पुलिस की तहकीकात में ठेकेदार कुलदीप बार-बार पुलिस के सामने आकर गुमराह करता रहा। शख्ती से पूछे जाने पर सीआईए-1 के सामने जांच में ठेकेदार कुलदीप ने सब कुछ उगल दिया। उसने सब कुछ कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव बोरे के बीच में रखकर उसपर कॉटन से भरे बोरे डाल दिए, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है इस मामले में पिछले 2 महीने से शव ऊपर ही पड़ा सड़ता रहा। पर किसी ने वहां पर पहुंचने की कोशिश नहीं की।

फिलहाल इस मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार कुलदीप को सीआईए-1 टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आज उसका मेडिकल करवा उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा। नाबालिग बच्ची के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल के अंतर्गत किया जाएगा। इस पूरे मामले में समाजसेवी सविता आर्य जो लगातार पीड़ित परिवार  के साथ मिलकर उनकी मदद करती रहीं। उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि लगातार चांदनी बाग थाना पुलिस को बार-बार फोन कर इस मामले की जानकारी कई बार लेनी चाही, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था। वहीं उनका कहना था कि अगर चांदनी बाग थाना पुलिस तत्परता दिखाती तो आज यह नौबत नहीं आती। इस पूरे मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया को भी संज्ञान लेना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal