शराब बेचने के विरोध में ठेकेदारों ने युवक को गुंडों से पिटवाया, टूटे हाथ-पैर

5/2/2017 3:09:30 PM

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):फरीदाबाद की जवाहर कालोनी में खोले जा रहे शराब के ठेके का विरोध करने की सजा एक शख्स को अपनी जान पर खेलकर चुकानी पड़ रही है। घायल की पत्नी और भाई की माने तो गुरूविंदर सिंह पहले ठेकेदारों के साथ काम करते थे।

कुछ दिन पहले पर्वतीया कालोनी में शराब का ठेका खुलने जा रहा था, जिसके विरोध में गुरूविंदर ने शराब बेचने से मना किया था। बस फिर क्या था उसी रंजिश में ठेकादार के साथियों ने घर में घुसकर गुरूविंदर की जमकर पिटाई कर दी।

ठेकादारों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए और एक आंख में गंभीर चोटें आईं। फिलहाल घायल गुरुविंदर का एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित अवैध शराब बेचता था। ठेके के ठेकेदारों ने मना किया। बात न मानने पर उन्होंने आज उसकी पिटाई की है।

पत्नी का कहना है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर में कमाने वाले सिर्फ उसके पति ही थे। अगर उन्हें कुछ हुआ तो वो सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए वो मांग करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाए।