हिसार को दिल्ली से जोड़ेगा कंट्रोल्ड एक्सेस एक्सप्रेस-वे

12/25/2017 3:00:00 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा हिसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एविएशन हब विकसित किया जा रहा है और केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने हिसार को दिल्ली से जोडऩे के लिए कंट्रोल्ड एक्सैस एक्सप्रैस-वे बनाने के लिए अपनी सहमति जताई है और इसके अध्ययन हेतु परामर्शदाता को नियुक्त किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गत दिवस दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस एक्सप्रैस-वे के लिए परामर्शदाता नियुक्त करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हिसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एविएशन हब विकसित किया जा रहा है और इस एक्सप्रैस-वे के बन जाने से हिसार की दूरी का समय कम होगा और हब को विकसित करने में भी तीव्रता आएगी। उन्होंने बताया कि इस एक्सपै्रस-वे के बनने से राष्ट्रीय राजधानी और एविएशन हब की कनैक्टिविटी में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के यातायात से बचने के लिए बनाए जा रहे के.एम.पी. के साथ यह कंट्रोल्ड एक्सैस एक्सप्रैस-वे भी जुड़ेगा और के.एम.पी. तक पहुंचने में केवल 75 मिनट का समय हिसार से लगेगा, जो लगभग 134 किलोमीटर है।