सवारी बैठाने के नाम पर विवाद, गन पाइंट पर की गई मारपीट

9/10/2021 10:18:42 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : बस में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद के चलते निजी बस स्टॉफ का आपस में विवाद हो गया। आरोप है कि एक परिचालक ने दूसरे को गन दिखाकर मारपीट की। मामला धारूहेड़ा बस स्टैंड का है। शिकायत के बाद धारूहेड़ा सेक्टर 6 पुलिस ने मारपीट एवं आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

धारूहेड़ा निवासी संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गुडग़ांव नंबर की बस को अनुबंध पर लिया हुआ है। इस बस पर उसका भई राजीव परिचालक है और वह बस चालक है। जब वह बस स्टैंड पर बस में सवारी बैठा रहा था तो इसी दौरान रेवाड़ी नंबर की एक बस उनके पीछे आकर लग गई। इसके बाद उस बस के चालक व परिचालक ने सवारी बैठाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने फोन कर मौके पर 20-25 युवकों को बुला लिया। किसी के हाथ में गन तो किसी के हाथ में सरिया, डंडे, लाठियां थीं। इसके बाद सभी ने एकमत होकर संजय व राजीव पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट के दौरान ही कोई उसकी जेब में रखे ढ़ाई हजार रुपए नकद व एक सोने की अंगूठी भी निकाल ले गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana