फरियादियों की गुहार, कई विभागों को नोटिस की बौछार...पलवल में फुल फॉर्म में दिखे मंत्री बनवारी लाल

12/8/2023 5:23:58 PM

पलवल (रुस्तम जाखड़): जिले में शुक्रवार को हरियाणा सरकार में सहकारिता डॉ बनवारी लाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इन कार्यक्रमों की फेहरिस्त में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में लोगों की शिकायतों का निपटारा करते समय सहकारिता मंत्री एक्शन मोड में दिखे। इस दौरान लोगों की शिकायतों का समय रहते निपटारा न करने पर बिजली विभाग के फोरमैन को मौके पर सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा एचएसवीपी के अधिकारियों को नोटिस दिया गया। शिक्षा विभाग और पंचायत राज एक्शन को भी नोटिस जारी किया गया है। डाकघर अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश मंत्री ने दिए हैं।

सहकारिता मंत्री ने साफ कहा कि लोगों का काम जो भी समय रहते नहीं करेगा सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे चुनाव भी हैं, ऐसे में सरकार की भी एक समय सीमा होती है। अगर लोगों के काम समय रहते नहीं होंगे तो कार्रवाई निश्चित है। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उन्होंने 17 शिकायतों को सुना। जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान कर दिया।

 इसके पूर्व मंत्री बनवारी लाल ने जिला बाल कल्याण परिषद पलवल द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे। हरियाणा सरकार में सहकारी का मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बच्चों को प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। हरियाणा सरकार बच्चों के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई हुई हैं। बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम से लेकर पारितोषिक पहुंचा जा रहा है।

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री ने मंत्री अनिज व सीएमओं कार्यालय के टकराव को लेकर पूछे गए सवाल से किनारा करते हुए नजर आए। मंत्री इस टकराव के सवाल पर कहा कि यह सब लोगों की बनाई हुई बातें हैं, ऐसा कुछ नहीं है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal