रोहतक :10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एग्जाम सेंटर में टीचर करा रहे थे नकल

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 12:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के चिड़ी गांव में 10 वी के हिंदी के पेपर में एग्जाम सेंटर के अंदर चल रहे नकल का भंडाफोड़ हुआ है। हरियाणा बोर्ड की तरफ से की गई छापेमारी में अधिकारियों को हल किए गए प्रश्नपत्र बरामद हुए है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एग्जाम में ड्यूटी करने आए अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि चिड़ी गांव में हरियाणा बोर्ड की दसवीं की हिंदी की परीक्षा में खुद परीक्षा संचालक ही पेपर सेंटर के अंदर नकल करवा रहे थे जिस का पर्दाफाश खुद हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर किया है। बोर्ड की टीम ने छापेमारी करते हुए सेंटर के अंदर प्रिंटर, स्कैनर, कंप्यूटर और हल किए गए प्रश्न पत्र बरामद किए हैं। यही नहीं एग्जाम सेंटर के अंदर कंप्यूटर रूम में रखी अलमारी में बाकी और एग्जाम के हल किए गए प्रश्न पत्र भी मिले हैं। 

वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने ये पुरा स्कैंडल पकड़ा है और उसी के आधार पर ड्यूटी में तैनात अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static