बाल सुधार गृह में भी पहुंचा कोरोना, ऑब्जर्वेशन में रखे गए 31 बच्चे मिले पॉजिटिव

4/29/2021 10:42:57 PM

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में तेजी के साथ पैर पसार रहा कोरोना अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। कोरोना ने अंबाला में अब ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि बाल सुधार गृह में बच्चे भी इसके दंश से अछूते नहीं रहे। 

आज अंबाला में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया। जिसके बाद ये जानकारी भी निकलकर सामने आई कि बीते रोज से लेकर अब तक अंबाला की बाल सुधार गृह में रखे गए 31 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाल सुधार गृह में से 85 सैंपल लिए थे, जिसमें से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं आज अंबाला में पहली बार 487 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और पहली बार अंबाला में कोरोना से होने वाली मौतों का एक दिन का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया। आज अंबाला शहर में 169, अंबाला छावनी में 90, चौड़मस्तपुर से 77, नारायणगढ़ से 30, शहजादपुर से 52, बराड़ा से 28, मुलाना से 41 मामले सामने आए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam