हरियाणा के इस जिले में कोरोना हुआ और ज्यादा घातक, 13 दिन में 2705 एक्टिव केस

1/14/2022 10:50:20 AM

अंबाला:  हरियाणा के अंबाला जिले में कोरोना की रफ्तार 20 गुणा स्पीड से बढ़ रही है। 1 जनवरी को केवल 32 कोरोना मरीज थे। 13 जनवरी तक इस आंकड़े ने अंबाला में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में 1091 मरीज सामने आए हैं। जिस तेजी से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, उसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। 13 दिन में 110 मरीजों से कोरोना ने 2705 का आंकड़ा तैयार कर लिया है। सबसे ज्यादा संक्रमित सरकारी कार्यालय के कर्मचारी हैं। चाहे फिर डॉक्टर हों, कोई स्वास्थ्य कर्मी या फिर नगर परिषद व निगम कर्मचारी। हर कोई लाख प्रयासों के बावजूद खुद को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है।

अंबाला शहर के कौलां गांव में बने नवोदय स्कूल में सैंपलिंग शुरू की थी, जिसके बाद 60 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 40 बच्चे तो बाकी हॉस्टल का स्टाफ था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर स्कूल बंद के फरमान जारी कर दिए हाँ। साथ ही दूसरे हॉस्टल में भी सैंपलिंग तेज कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha