कोरोना विस्फोट : रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में आज आए 1079 कोरोना केस, 17 लोगों ने तोड़ा दम

5/4/2021 6:55:10 PM

रेवाड़ी/महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : हरियाणा के रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के हालात भी दिल्ली-एनसीआर के समान बनते नजर आ रहे हैं। आज महेंद्रगढ़ में 1079 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए वहीं 17 की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो इन दोनों जिले में 4653 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं वहीं 74 की मौत हो चुकी है। बावजूद इन दोनों जिले के लोग ना तो लॉकडाउन को गंभीरता से ले रहे ना ही कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यहां पर कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। 

हॉस्पिटल की बात करें तो वहां मरीज को एडमिट करने के लिए बेड नहीं हैं, तो दूसरी ओर ऑक्सीजन के लिए मारामारी चल रही है। यही कारण हैं कि कई हॉस्पिटल संचालकों ने अपने अस्पताल के बाहर मरीज एवं उनके परिजनों से माफी मांगने वाले नोटिस चस्पा कर कहा कि वह क्षमाप्रार्थी है, उनके यहां बेड नहीं है और ऑक्सीजन की भी किल्लत चल रही है। इसके चलते वह मरीज एडमिट नहीं कर सकते। जब व्यवस्था होगी तब उन्हें इतला कर दी जाएगी। इस भयावह स्थिति के सामने जब लोगों को जीवन देने वाले चिकित्सक रूपी भगवान खुद को लाचार महसूस कर रहे तो फिर भी लोगों का गंभीर नहीं होना चिंता का विषय है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha