कोरोना ब्लास्ट : 24 घंटे में रिकॉर्ड 10 की मौत, वीरवार को 3553 नए मामले आए सामने

4/23/2021 9:25:28 AM

गुडग़ांव : वीरवार को कोविड के आतंक से पूरा शहर थर्रा उठा। जहां महज 24 घंटे में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक ही दिन में साढ़े तीन हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ जिले में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 401 हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92419 तक जा पहुंची है जबकि बीमारी को मात दे चुके मरीजों की 73898 तक जा पहुंची है। यहां बता दें कि बुधवार को बीते 24 घंटे में जहां सिर्फ 4 मरीजों ने दम तोड़ा था। वही वीरवार को बीते 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई।

वीरवार को मौत व संक्रमण के मामले अब तक के सबसे ज्यादा मामले है। राहत की बात ये रही 1450 उपचाराधीन मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो वीरवार को हुई मौतों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यहां बता दें कि बीते एक हप्ते से कोरोना का सीरियल ब्लास्ट जारी है। लगातार लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही कोरोना संक्रमित मरीजों की गंभीर अवस्था मौत का कारण बन रही है। 

10 दिनों में 32 मौतें
ज्ञात हो कि बीते 10 दिनों के दौरान जिले में कुल मृतकों की संख्या 32 तक जा पहुंची है। वही जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18120 तक जा पहुंची है। जबकि होम आइसोलेशन में 17069 तक जा पुंहची है। यह पहली बार हुआ है जबकि जिले में एक्टिव व होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब है। इस समय ये आंकड़े लोगों को कोरोना से डरा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana