जींद में फूटा कोरोना बम, जींद कन्या महाविद्यालय के 6 प्रोफेसर भी मिले पॉजिटिव

4/9/2021 5:50:27 PM

जींद (अनिल कुमार): कोरोना वायरस एक बार फिर देश भर में पैर पसारने लगा है। हरियाणा के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच अब जींद में कोरोना बम फूट गया है। आज की रिपोर्ट में जिले के 145 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें कन्या महाविद्यालय के 6 प्रोफेसर में शामिल हैं। वहीं आज एक मरीज की मौत भी हुई है।

शुक्रवार को सामने आए 145 कोरोना पॉजिटिव केसों को लेकर अब जिले में एक्टिव केसेज की संख्या 660 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इससे पहले इतने केस सामने नहीं आए थे, ऐसे में यह चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी रखने की अपील कर रहा है। जींद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में ऊपर से 6वें नंबर आ चुका है।

डीसी आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें और सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार के जो भी आदेश होंगे उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को आगे आना होगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Shivam