गुरूग्राम: लागातर बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, स्वास्थ्य विभाग की संभावना- रोज आएंगे 5 हजार मामले

1/15/2022 1:42:44 PM

गुरूग्राम(मोहित): गुरुग्राम में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इस रफ्तार के सामने स्वास्थ्य विभाग के सामने कई बड़ी चुनौतियां भी है।गुरुग्राम की बात की जाए तो हर रोज आने वाले दिनों में 5 हजार से ज्यादा करो ना के मामले आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसी संभावना जताई जा रही है।

हरियाणा सरकार की तरफ से जहां कुछ जिलों को रेडलाइट में रखा गया था बढ़ते हुए मामलों के बीच अब पूरे हरियाणा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अब सभी जिलों के अंदर शाम 6:00 बजे के बाद जरूरतों की चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा। इससे साफ है की कोरोना की बढ़ती रफ्तार के सामने अब कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है कि आखिरकार किस तरह से बढ़ते मामलों पर नकेल कसी जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha