कोरोना का पलटवार : एक ही दिन में सामने आए 146 नए मामले

4/3/2021 11:47:27 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में इस साल के सर्वाधिक 146 कोरोना संक्रमित केस पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। अबतक जिले में कोरोना के एक्टीव केसों की संख्या बढ़कर 710 पहुंच गई है। 

शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक मामले सेक्टर-15 में पाए गए। जहां एक साथ 14 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई, इसके अलावा हॉट स्पॉट रहे सेक्टर-9 में 8 मरीज, सेक्टर-21 में 7 मरीज, सेक्टर-14 में 8 मरीज, सेक्टर -49 में 5 मरीज, सेक्टर-16 में 4 मरीज, जीवन नगर में 3 मरीज, बाढ़ मोहल्ला में 2 मरीज, सेक्टर-30 में 3 मरीज, एसजीएम नगर में 3 मरीज समेत अन्य क्षेत्रों में मिलाकर कुल 146 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विभाग इनकी कॉन्टेक्ट टैसिंग की कार्रवाई कर रहा है। ताकि संक्रमण सामुदायिक स्तर पर न फैल सके। इनमें से गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकि अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

कोरोना का डबलिंग रेट गिरा 
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से शहर में कोरोना का डबलिंग रेट गिरता जा रहा है। जहां एक समय साढ़े तीन बजार दिनों में केस डबल हो रहे थे वह अब 328.7 दिनों में ही डबल हो रहे हैं। 710 एक्टीव मरीजों में 127 अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 583 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए है। 1472 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकि है। जबकि 72 मरीज शुक्रवार को ठीक हुए हैं। कोरोना से अबतक जिले में 424 मौंते हो चुकी है और 25 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 3 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। शहर में अबतक 47995 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana