कोरोना मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा, पलवल जिले में 9 की मौत

4/29/2021 11:51:41 PM

पलवल (दिनेश): पलवल में आज 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। सभी शवों का अंतिम संस्कार पलवल-नूंह मार्ग पर अलग से बनाए गए श्मशान घाट में किया गया। शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए नगर परिषद की तरफ से नियुक्त किए गए कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन यहां पर पांच-छह शवों को संस्कार किया जाता है आज अब तक वे 9 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।

पलवल कोविड-19 की दूसरी लहर दूसरी लहर शुरू हो चुकी है और यह बहुत ही घातक साबित हो रही है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है साथ ही मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। गत दिवस भी पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी और आज 9 मौत कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है। 

कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शहर से बाहर पलवल-नूंह मार्ग पर श्मशान घाट बनाया गया है। शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए नगर परिषद की तरफ से नियुक्त किए गए कर्मचारी सत्य नारायण ने बताया कि प्रतिदिन यहां पर पांच-छह शव ऐसे आते हैं, जिनकी मौत कोरोना की वजह से होती है, आज अब तक 9 शव आ चुके हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam