साइबर सिटी में फटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 33 संक्रमितों में से 12 पुलिसकर्मी

5/26/2020 10:32:43 PM

गुरुग्राम (मोहित): जिला स्वास्थ्य विभाग के बीते 8 दिन के आंकड़ों के रवैये से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन 4.0 साइबर सिटी पर भारी पडऩे वाला है। बीती 18 मई से आज 26 मई के बीच नए मामलों की संख्या 118 तक जा पहुंची, यानि हर रोज तकरीबन 15 मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन 4.0 में दी जाने वाली छूट कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती जरूर नजर आ रही है। साईबर सिटी में बीते 24 घंटे में 33 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

आज के 33 मामलों में 12 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। ये पुलिस कर्मी है वे कोरोना वारियर्स हैं, जो दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर तैनात थे, यानी सबसे अग्रणी पंक्ति में तैनात और पुलिस थानों में तैनात थे। इससे पहले भी 4 पुलिस कर्मी संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। इस मामले में एसीपी की माने तो पुलिस कमिश्नरेट में तमाम विंग्सजिसमें क्राइम यूनिट्स के साथ साथ थानों में तैनात पुलिस कर्मी, पुलिस नाकों पर तैनात कर्मी सभी के टेस्ट सिलसिलेवार तरीके से करवाए जा रहे हैं।

Shivam