रेवाड़ी में हुआ कोरोना विस्फ़ोट, आज मिले 152 नए केस

1/16/2022 6:10:40 PM

रेवाड़ी(मेहेन्दर): जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए। हालांकि 1,110 कोविड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। रविवार को कुल 1,332 लोगों की कोविड जांच हुई। अब कोरोना संक्रमण के कुल 442 मामले सक्रिय हैं। इनमें से नौ संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं बाकि घर पर एकांतवास में हैं।

इसके साथ ही आज 76 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। रविवार को आए कोरोना संक्रमण के मामलों में रेवाड़ी शहर से सर्वाधिक 72 नागरिक हैं। इसके अलावा बावल 28, मीरपुर 19, गुरावड़ा 12, खोल 11 और नाहड़ से दस मामले शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमण दर 3.82 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। दूसरी स्वस्थ होने वालों की दर भी घटकर 96.68 प्रतिशत हो गई। 

बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन द्वारा रेवाड़ी मैं संडे बाजार पर रोक लगाई गई है, उसके बावजूद लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है जो सीधा-सीधा संकेत कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का दे रही है।  

Content Writer

Isha