हरियाणा के इस जिले में 5 हजार के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, एक मरीज की मौत

7/9/2020 6:16:44 PM

फरीदाबाद(अनिल/पूजा): राजधानी दिल्ली से सटा हरियाणा का जिला फरीदाबाद प्रदेश के उन जिलों में से हैं, जहां कोरोना ने अपना कहर जबर तरीके से ढाया हुआ है। वीरवार को जिले में कोरोना के मामलों की संख्या 5 हजार के पार कुल 5105 तक पहुंच गई। बीते 24 घंटों 182 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत भी रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या 1020  पर पहुंच गई है, जबकि 73 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसमें 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

आज आने वाले नए मामले ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, खेड़ी कला, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 82, सेक्टर 8 सेक्टर 16, ध्वज एसजीएम नगर, प्रतापगढ़, सेक्टर 88, सारण शिव दुर्गा विहार के हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित मृतक की उम्र 63 साल थी जो धौज का रहने वाला था। अबतक जिले में कुल 98 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Shivam