कोरोना का कहर: हरियाणा के सभी स्कूलों में पूरी तरह से छुट्टी, स्टाफ को मिले ये आदेश

3/19/2020 3:18:40 PM

चंडीगढ़ (धरणी): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को घर से काम निपटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। रोजाना करीब 100 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें इलाज की अगली प्रक्रिया के भेजा जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो चुकी है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है।

Shivam