सोनीपत के इस गांव में 12 लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

5/9/2021 11:06:18 AM

सोनीपत (पवन राठी): प्रदेश में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। अभी शहरी क्षेत्रों में कोरोना का तांडव कम नहीं हुआ था कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में इसका तांडव शुरू हो गया है। सोनीपत के गांव हरसाना में पिछले एक सप्ताह में 12 मौत से दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि इन 12 मौतों से 2 की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग शुरू कर दी है। ताकि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर रोकथाम लगाई जा सके। 



इन मौतों पर गांव के सरपंच नरेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीण ने बताया कि 1 मई से लेकर आज तक गांव में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, बाकी के उम्रदराज हैं, ये चिंता का विषय है। हम सरकार से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें। 

इस पूरे मामले पर सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने कहा कि हम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की टेस्टिंग स्पीड बढ़ा रहे हैं, ताकि वहां से ज्यादा से ज्यादा मामले ट्रेस किए जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है, ताकि वहां पर रोकथाम लगाई जा सके।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar