सोनीपत में कोरोना ने लगाया शतक, 100 पहुँची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

5/10/2020 11:32:26 AM

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज करोना पॉजिटिव मरीजों ने शतक लगा डाला। सोनीपत में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पहुँच गई, जोकि अब सोनीपत गुरुग्राम के बाद दुसरे नंबर आ पहुँचा।

सोनीपत लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। सोनीपत में लगभग जितने भी केस हैं कोरोना पॉजिटिव है उनका कहीं ना कहीं दिल्ली ट्रेवल हिस्ट्री रही है या फिर जो कोरोना संक्रमित है वो किसी ना किसी दिल्ली वाले केस के संपर्क में आए है। अब सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 100 हो गई।

सोनीपत में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है इसकी जानकारी देते हुए सोनीपत सिविल सर्जन बीके राजौरा ने बताया कि आज 10 नए आने से हमारी संख्या 100 पहुंच गई है यह सभी जो कोरोना पॉजिटिव10 केस हैं अलग-अलग जगहों से हैं और इनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री जांचने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है और सम्पर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है । 

Edited By

Manisha rana