पानीपत और हिसार में जल्द बनाए जाएंगे कोरोना अस्पताल, विज ने दी जानकारी

4/21/2021 1:31:01 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 45 हजार से ज्यादा हो गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि हम कोरोना से निपटने  के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। वहीं आज गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत और हिसार में जल्द ही कोरोना अस्पताल बनाए जाएंगे, जहां 500 बैड की व्यव्स्था होगी। इसके साथ ही जिन अस्पतालों में स्टाफ कम है, उन्हें जल्द ही नया स्टाफ प्रदान किया जाएगा। 


जिले के स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, कम्यूनिटी सेंटर में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 4938 आइसोलेशन बेड हैं। अभी केवल 5 कोविड केयर सेंटर ही एक्टिव हैं, जिनमें से 135 बेड हैं और अभी इनमें केवल 27 बेड्स पर ही मरीज दाखिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


 

Content Writer

Isha