गुरुग्राम में 24 घंटे में कोरोना का महा रिकार्ड, 2 दिनों में 1027 कोरोना के नए मामले

11/1/2020 11:52:53 PM

गुरुग्राम (संजय): रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना ने संक्रमण का महा रिकार्ड स्थापित कर डाला। इससे पूर्व जहां शनिवार को 498 संक्रमित पाए गए थे। वहीं रविवार को सारे रिकार्ड तोड़ते संक्रमितों की कुल संख्या 529 दर्ज की गई। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है, जबकि अलग अलग अस्पतालों में 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 30527 स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 26606 जबकि दम तोड़ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है।

आंकड़ों में संक्रमण के रिकार्ड
अब तक कुल जांच- 356830
कुल पॉजिटिव- 323800
कुल निगेटिव- 30527
कुल एक्टिव केस- 3707
कुल आइसोलेट- 3486
कुल मौतें- 214

ज्ञात हो कि जिले में पहला मामला फरवरी में दर्ज किया गया था। शुरूआती चरण में संक्रमितों की संख्या दहाई से शुरू हुई थी जो सैकड़े को पार करते हुए अब 529 तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सर्दी की शुरूआत से संक्रमण का दायरा बढऩे लगा है। जैसा कि पूर्व में विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था। रविवार को भी अलग-अलग अस्पतालों में 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया राहत कि बात ये रही कि जांच के दौरान 366 मरीज स्वस्थ्य घोषित किया गया।  

2 दिनों में 1027 मामले दर्ज
लापरवाही व सर्दी की शुरूआत में संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बताया गया है कि दोनों कारणों से बीते 2 दिनों में मरीजों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ है। बढ़ते मामलों के आधार पर बताया गया है कि आने वाले दिनों में ना केवल सर्दी का सितम लोगों को परेशान करेगा बल्कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने में विभाग को पसीने छूटेगें। 

प्रदेश में टॉप पर पहुंचा गुरुग्राम
अधिकारियों की मानें तो संक्रमण के मामले में गुडग़ांव प्रदेश में पहले स्थान पर था। लेकिन हाल के दिनों में अचानक बढ़ी संख्या ने इसे एक बार फिर से टॉप पर पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह संक्रमितों का सिलसिला जारी रहा तो विभाग की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। वहीं रविवार को 2503 मरीजों की आरटी पीसीआर व एंटीजन टेस्ट किए। 

Shivam