हरियाणा में कोरोना: रोजाना बन रहा नया रिकार्ड, आज 7591 पॉजिटिव मिले, रिकवरी की भी गिनती बढ़ी

1/13/2022 9:37:46 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस के नए मामलों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। आज वीरवार को कोरोना 7591 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3031 मामले अकेले गुरुग्राम से व 1107 मामले फरीदाबाद जिले से हैं। वहीं आज दो मरीजों की मौत भी रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। यह मौतें अंबाला व फरीदाबाद जिले में हुई हैं। 

राहत की बात यह है कि आज ओमिक्रॉन के एक भी मामले सामने नहीं आए। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के 9 मामले ही सक्रिय हैं और अबतक 160 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की गिनती 2760 रही, हालांकि नए मामलों की बढ़ोत्तरी के कारण रिकवरी रेट कम हो रहा है। इसके अलावा हरियाणा में आज तक कोरोना कुल 35979 मरीज सक्रिय हैं, जिनमें से 29986 मरीज होम आईसोलेशन में है, यानी कि 5993 मामले हॉस्पिटल में दाखिल हैं।


देखिए जिलेनुसार रिपोर्ट-

Content Writer

Shivam