जिले में कोरोना का ग्राम हुआ काफी कम, 5 नए मामले आए सामने, 12 मरीज ठीक होकर लौटे घर

2/13/2022 11:50:08 AM

फतेहाबाद : जिले में कोरोना का ग्राफ काफी कम हो गया है। शनिवार को पांच नए मामले सामने आए हैं और 12 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब कोरोना के 59 मामले सक्रिय हैं। वहीं शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मात्र पांच नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि सक्रिय केस की संख्या भी घटकर अब 66 की बजाय 59 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ-साथ कोरोना की दोनों डोज लगवाने का आह्वान किया है। डॉ. शरद तुली का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर अब शांत हो रही है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana