यमुनानगर: कोरोना संक्रमित 9 मिले पॉजिटिव, 10 ने की रिकवरी व 47 एक्टिव

3/2/2021 8:46:49 AM

यमुनानगर (त्यागी): सोमवार को कोरोना का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से भी अधिक हो गया। मृतकों का आंकड़ा 114 था वहीं 9 पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 10 मरीजों ने रिकवरी की और उन्हें हस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार को कुल मरीजों की बात की जाए तो अभी तक 7063 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से 80 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से, 30 मरीजों का इलाज उनके घर पर चल रहा है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन माध्यम से नजर बनाए हुए है। इस समय कुल जिले में 47 एक्टिव मरीज हैं। यदि रिकवरी की बात की जाए तो अभी तक 6860 मरीज रिकवर कर चुके हैं।

रिकवरी का आंकड़ा 97 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। जिला प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट को देखते हुए 3628 कंटेनमैंट जोन बनाए गए जिनमें से 3587 को मुक्त कर दिया गया है तथा 41 को एक्टिव रखा गया है। अभी तक कुल 2 लाख 17 हजार 225 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 2 लाख 9 हजार 966 की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है तथा विभाग को 580 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। समाचार लिखे जाने तक भी सैंपलिंग का कार्य चल रहा था। सी.एम.ओ. डा. विजय दहिया ने बताया कि कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की जाए। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकले और अगर घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले व सामाजिक दूरी बनाए रखें।

Content Writer

Isha