फतेहाबाद : जानलेवा बनता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने

4/19/2021 2:52:34 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में कोरोना अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक मामले सामने आने लगे हैं। जहां बीते 24 घंटों में जिले में संक्रमण के 126 मामले सामने आए। जबकि 3 लोगों ने अपनी जान गवां दी। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं उनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इन रिपोर्टों में दर्जनभर से अधिक स्कूली बच्चे, आईटीआई के स्टॉफ सदस्य और न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में काम करने वाले दर्जनभर लोग शामिल हैं।

वहीं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हनुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आई कोरोना की दूसरी लहर के कारण संक्रमण की दर बहुत तेजी से ऊपर जा रही है। पिछले कुछ दिनों से फतेहाबाद जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि कोरोना की चेन को किसी प्रकार से तोड़ा जा सके, लेकिन आमजन अब कोरोना के प्रति सजग नहीं है, लोग लापरवाही कर रहे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा, मास्क नहीं लगा रहे। जिससे संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा जिले में जरूरी सामान की कोई कमी नहीं है, कोरोना से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, बैड, वेंटीलेटर एवं तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana