गोहाना में एक ही परिवार के 4 सदस्य मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

11/27/2021 3:20:35 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : कोरोना अभी तक पूरी से खत्म नहीं हुआ है जहां गोहाना शहर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन का काम घर-घर तक शुरू कर चुकी है। लेकिन लोग अभी भी वैक्सीन नहीं लगा रहे है। गोहाना में कोरोना के केस काफी दिनों से नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा था। मगर नए चार केस आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 



डॉ कर्मबीर ने बताया कि गोहाना में दो दिन पहले एक कोरोना का मामला मिला था। उसके अन्य परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया तो कल रिपोर्ट आई जिसमें तीन बच्चे और पॉजिटिव मिले है। उसने व उसके परिवार ने दोनों कोरोना की डोज लगा रखी है। लेकिन उसके बाद भी वह कोरोना पॉजिटिव मिले है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली गया था। उसके आसपास के लोगों के भी टेस्ट करवाए जा रहे है जिसकी रिपोर्ट आज शाम को मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ कोविड19 के नियमों की पालना करने की अपील कर रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana